राशन दुकान में सरपंच पुत्र ने किया हंगामा

Nov 19, 2024 - 23:08
 0  87
राशन दुकान में सरपंच पुत्र ने किया हंगामा

उमरिया ।  मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम समरकोइनी स्थित राशन दुकान में सरपंच पुत्र बेटू पिता पीताम्बर सिंह ने कनिष्ठ विक्रेता उदयभान सिंह निवासी मरई खुर्द के साथ राशन दुकान में ही जमकर मारपीट की है।  इस घटना में कनिष्ठ विक्रेता का शरीर कई जगह से चोटिल बताया जा रहा है, इस घटना में पीड़ित विक्रेता ने सम्बन्धित मानपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद सरपंच पुत्र बेटू सिंह एवम आशीष यादव के विरुद्ध बीएनएस 115(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है।

          बताया जाता है कि पीड़ित विक्रेता राशन दुकान में हितग्राहियों को राशन वितरण कर रहा था, तभी सरपंच पुत्र जूता पहनकर राशन दुकान पहुँचा।  अनाज स्थल पर जूता पहनकर आने की वजह से विक्रेता ने बाहर जूता उतारने की बात कही,जिससे सरपंच पुत्र भड़क गया,और नराज़ होने लगा।  इस बीच मौजूद हितग्राहियों की समझाइश पर राशन दुकान से बेटू सिंह चला गया, पर कुछ ही देर में अपने साथी आशीष यादव निवासी झिरहोल के साथ राशन दुकान पहुंच गया और भद्दी भद्दी गाली देते हुए लाठियों से विक्रेता को मारने लगा।  राशन दुकान में इस हमले को देख हितग्राहियों ने किसी तरह समझाइश दी, तब जाकर मामला शांत हुआ, हालांकि इस घटना में विक्रेता चोटिल हुआ है,जिसके बाद मामले की शिकायत मानपुर पुलिस को की गई है।इस घटना से हितग्राहियों में दहशत है,वही राशन दुकान से जुड़े कर्मियों में भी खासा डर बना हुआ है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow