प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल से देश की 5 नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भोपाल पहुंचे। यहां रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से उन्होंने 5 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाया। सबसे पहले पीएम ने रांची से पटना, धारवाड़ से केएसआर बेंगलुरु और गोवा से मुंबई जाने वाली वंदे भारत ट्रेनों को वर्चुअली लॉंच किया। इसके बाद उन्होंने भोपाल से इंदौर और भोपाल से जबलपुर जाने वाली दो वंदे भारत ट्रेनों को एक साथ हरी झंडी दिखाई।
बता दें कि रेलवे इतिहास में ऐसा पहली बार है जब देश में एक ही साथ 5 सेमी हाई स्पीड ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई है। इन ट्रेनों की लॉंचिंग के बाद देश में कुल वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 23 हो गई है।
गौरतलब है कि पीएम मोदी मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज भोपाल पहुंचे हैं। वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' कार्यक्रम के तहत देशभर से चुने गए 3000 बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किये।
What's Your Reaction?