CBI Director: सीबीआई निदेशक के लिए मप्र के डीजीपी सुधीर सक्सेना के नाम की चर्चा, मई में खत्म हो रहा जायसवाल का कार्यकाल

May 2, 2023 - 11:30
 0  32
CBI Director: सीबीआई निदेशक के लिए मप्र के डीजीपी सुधीर सक्सेना के नाम की चर्चा, मई में खत्म हो रहा जायसवाल का कार्यकाल

भोपाल। सीबीआई निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल का दो साल का कार्यकाल मई में पूरा होने जा रहा है. ऐसे में इस पोस्ट के लिए सरगर्मी शुरू हो गई है. पिछले कुछ समय से इस पद के लिए मप्र के डीजीपी सुधीर सक्सेना के नाम चर्चा हो रही है. सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर सामने आई है.

          दरअसल सीबीआई के नए डायरेक्टर के लिए मप्र के डीजीपी सुधीर सक्सेना के नाम की चर्चा हो रही है. नए सीबीआई डायरेक्टर के लिए दिल्ली में मंथन होगा. सीबीआई डायरेक्टर एस के जायसवाल का कार्यकाल पूरा होने वाला है. सीबीआई में लंबे समय तक सक्सेना रह चुके हैं. 2002 से 2019 तक सीबीआई डीआईजी रहे हैं. सीआईएसएफ में अतिरिक्त निदेशक हर चुके हैं.

           महाराष्ट्र काडर के 1985 बैच के आईपीएस सुबोध कुमार जायसवाल को मई 2021 में दो साल के लिए सीबीआई निदेशक बनाया गया था. वह महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक और एटीएस चीफ रह चुके हैं.

          2021 में जब वह सीआईएसएफ के डायरेक्टर जनरल थे तभी उन्हें वहां से हटाकर सीबीआई निदेशक नियुक्त किया गया था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई हाई लेवल कमेटी की बैठक में जायसवाल के नाम की सहमति बनी थी.

Source  : online. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow