कलेक्टर ने नर्स को दोषी पाये जाने पर किया निलम्बित
अनूपपुर। बीते दिनों जिला चिकित्सालय के नर्स द्वारा पैसों के लालच में गर्भवती महिला का इलाज घर में करने से मौत हो गई थी जिसकी पुष्टि जिला अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा की गई जिसमें परिजनों ने नर्स के ऊपर तत्काल कारवाई को लेकर अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। पूरे मामले मे कलेक्टर के आदेश के बाद तीन सदस्यीय टीम एसडीएम अनूपपुर के नेतृत्व में जांच कर प्रतिवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किये, जिसमें नर्स रेखा को दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया।
कोतवाली पुलिस द्वारा जांच उपरांत नर्स रेखा के ऊपर धारा 304, 314 एमटीपी एक्ट 1971यथा संसोधित 2021 कि धारा 5 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया।
What's Your Reaction?