सहकारिता समिति के कर्मचारियों ने भी अब दी कलम बंद हड़ताल की चेतावनी

May 2, 2023 - 08:29
 0  123
सहकारिता समिति के कर्मचारियों ने भी अब दी कलम बंद हड़ताल की चेतावनी

रिपोर्ट विकास तिवारी, उमरिया।  मध्यप्रदेश में 2023 चुनावी वर्ष है और इसी को देखते हर वर्ग अपनी चुनी हुई को सरकार के द्वारा पूर्व में किए गए वादों को पूरा करने की याद दिलाने के लिए चेतावनी के साथ साथ लगातार हड़ताल पर जाने का रास्ता चुन रहे है अब इसी क्रम में सहकारिता समिति कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और इस मौके पर जिला अध्यक्ष मनजीत चतुर्वेदी द्वारा बताया गया की सरकार ने अभी तक केवल केवल आश्वासन देने का काम किया लेकिन अभी तक भी प्रकार से हम लोगो की मांगो को धरातल पर पूरा नहीं किया जा रहा है इससे साफ लग रहा है सरकार द्वारा हमे छला जा रहा है और आगे 05 तारीख सरकार किसी नतीजे पर नहीं पहुंचती है तो हम सब मजबूरी में हड़ताल के रास्ते पर आयेंगे और 06 तारीख से हमारे जिले व प्रदेश के समस्त अधिकारी कर्मचारी कलम बंद हड़ताल करेंगे ये हड़ताल प्रदेश संगठन के आह्वान पर किया जा रहा इसीलिए ये हड़ताल एक साथ पूरे प्रदेश में जारी रहेगी।

          इस ज्ञापन पर हमारी मुख्य मांग पैक्स सहकारी संस्था में कार्यरत प्रभारी प्रबंधक, सहायक प्रबंधक, लिपिक, कैसियर, कनिष्ठ विक्रेता, कंप्यूटर ऑपरेटर, भृत्य, चौकीदार, आदि कर्मचारियों के हित में 2021 में जारी शासन की कमेटी की रिपोर्ट का पालन करना इसके साथ ही प्राइवेट उपभोक्ता भंडार का सहायता समिति आदि को ₹200 प्रति क्विंटल कमीशन और ₹2 प्रति क्विंटल शामिल है हम दुबारा यह विश्वास और आशा करते है की प्रदेश की सजक सरकार हमारे इन छोटी मांगो 05 तारीख में पहले पूरा करने का प्रयास करेंगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow