मध्य प्रदेश को मिलेंगे 16 आईपीएस अधिकारी: 2 मई को दिल्ली में होगी डीपीसी बैठक, नामों का पैनल तैयार
भोपाल। मध्य प्रदेश में आईपीएस बनने के लिए दो साल से इंतजार कर रहे राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का इंतजार खत्म होने वाला है. 2 साल की देरी के बाद कल यानी मंगलवार को अलॉटमेंट के लिए डीपीसी की बैठक होगी. दिल्ली में मुख्य सचिव, एसीएस होम, डीजीपी, यूपीएससी के साथ डीपीसी पर बैठक करेंगे.
मध्य प्रदेश के 16 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आईपीएस बनेंगे. 31 नामों के पैनल पर तीन अधिकारी सूची से बाहर हो चुके हैं. दो अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट केस और एक अधिकारी को सरकार वीआरएस दे चुकी है. आईपीएस अवॉर्ड के लिए वर्ष 2021 के लिए 10 पद और वर्ष 2022 के लिए 6 पदों पर डीपीसी होगी.
Source: online.
What's Your Reaction?