बिजली कटौती से विद्यार्थी, किसान, व्यापारी सब परेशान
सपनों को संजोए विद्यार्थी अब दीपक के उजाले में पढ़ाई कर कुल का दीपक बनेंगे या बच्चों का भविष्य अंधकार में रहेगा
उमरिया। मामला है विकासखंड मानपुर का जहां पर सुबह 4 बजे से बिजली की कटौती की जा रही है लगभग 4 घंटे की कटौती से विद्यार्थियों पर इसका कितना असर होगा, यही नहीं दिनभर में पच्चीस दफा बिजली बंद किया जा रहा है। यह सब विद्यार्थियों के परिणाम घोषित होने के साथ ही पता चलेगा शिक्षा को लेकर एक तरफ सरकार तन्मयता के साथ प्रशासन को कड़े निर्देश दे रखें हैं। रात्रि कालीन समय पर 10 बजे के बाद शोर शराबा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है किंतु बिजली की समस्या से जिला प्रशासन अनभिग्य है जिसका परिणाम बच्चों के भविष्य से जुड़ा होगा।
कम वोल्टेज के कारण लोग पीने के पानी को तरस रहे हैं विद्युत विभाग का मनमाना रवैया से क्षेत्र वासी परेशान हैं।
What's Your Reaction?