तालाब के पास खेत में मिली लाश, हत्या का अंदेशा
उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम लोरहा स्थित फाटक टोला के करीब अमित पिता छोटे चौधरी निवासी वार्ड 7 का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है, प्रथम दृष्ट्या ये पूरा मामला हत्या से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। बताया जाता है कि गुरुवार की शाम करीब साढ़े 5 बजे मिट्टी से सना युवक का शव संतोष साहू के खेत पर देखा गया था। जिसके बाद मामले की खबर कोतवाली पुलिस को दी गई, जिसके बाद हत्या जैसे जघन्य हत्याकांड का खुलासा हुआ है।
खबर है कि जानकारी के बाद सिविल चौकी घटना स्थल पहुंची है, और ज़रूरी कार्यवाही कर शव कब्जे में ली है। इस मामले में मृतक बुधवार की सुबह घर से निकला था,गुरुवार की दोपहर करीब 5 बजे घर से दूर संतोष साहू के खेत पर उसकी लाश मिली है। बुधवार की रात बेटे के वापस न आने पर गुरुवार को परिजनों ने सिविल चौकी भरौली में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी, जिसके बाद पतासाजी की गरज से पुलिस भी ग्राम लोरहा पहुंची थी। बताया जाता है कि गुमशुदगी के चंद घण्टों के बाद ही मिट्टी से सनी युवक की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में खेत पर मिली है। युवक का शव देख प्राथमिक दृष्ट्या परिजनों के साथ गांव वालों ने भी हत्या का सन्देह जताया था। इस मामले में ग्रामीणों की माने तो बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात ही आरोपियों ने हत्या जैसे जघन्य वारदात को अंजाम दे दिया था, यानी घटना के 16-17 घण्टे बाद खेत पर युवक की लाश मिली है। इस जघन्य हत्याकांड में घटना स्थल पर ही हत्यारों ने युवक को मौत की नींद सुलाया है,या किसी दूसरी जगह हत्या कर लाश को खेत पर डंप किया है,फिलहाल ये साफ नही है।
लोकल ग्रामीणों की माने तो लापता होने से पहले मृतक अपने पड़ोसी दोस्तों के साथ घर से निकला था, देर रात मित्र-मण्डलियों के साथ शराब आदि के पार्टी की भी खबर है। अगले दिन दोपहर करीब 5 बजे युवक की लाश खेत पर मिली है, जिससे पूरा मामला संदिग्ध जान पड़ता है। पुलिस इस पूरे मामले में मर्ग आदि कायमी कर विवेचना में जुटी है, सम्भावना जताई जा रही है, कि पुलिस जल्द इस पूरे मामले का पटाक्षेप करेगी। आज शुक्रवार की सुबह पीएम आदि की कार्यवाही कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को शव सौंप दिया गया है।
What's Your Reaction?