30 हजार घूस लेते सब इंजीनियर गिरफ्तार
छतरपुर। मध्य प्रदेश में एक और रिश्वतखोर अधिकारी ट्रैप हुआ है। छतरपुर नगर पालिका में लोकायुक्त ने छापा मारकर सब इंजीनियर को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। इस कार्रवाई से वहां हड़कंप मच गया।
दरअसल, फरियादी उमेश कुमार चौरसिया सागर लोकायुक्त में शिकायत की थी, उसने बताया था कि भवन निर्माण कार्य की स्वीकृति देने के एवज में नगर पालिका के सब इंजीनियर बाबूराम चौरसिया 30 हजार रुपए मांग रहे हैं। जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत का सत्यापन कराया और सही पाए जाने पर फरियादी के केमिकल लगे नोट देकर भेजा।
आज जैसे ही रिश्वतखोर सब इंजीनियर फरियादी से रुपए ले रहा था, तभी लोकायुक्त की टीम वहां आ धमकी और सब इंजीनियर को रंगे हाथ दबोच लिया। इस कार्रवाई के बाद नगर पालिका परिषद में हड़कंप मच गया। फिलहाल टीम आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Source : online.
What's Your Reaction?