स्कूल परिसर में नहीं है साफ सफाई, गंदगी से बीमार पड़ रहे विद्यार्थी
सुमित तोमर रिपोर्टर, मैहर। जहां एक ओर सरकार स्वच्छता अभियान चला कर संपूर्ण मध्यप्रदेश को कचड़ा से मुक्त कर रही है। वही मैहर के वार्ड नंबर 1 में स्थित स्कूल के इर्द गिर्द कचड़े का अंबार लगा हुआ है। साफ सफाई न होने से आने जाने वाले बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है, कचड़े के नजदीक से गुजरने पर कई बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं।
जानकारी अनुसार जिला सतना, तहसील मैहर के शासकीय प्राथमिक पाठशाला अरकंडी परिसर में चारों ओर गंदगी फैली हुई है। स्कूल प्रबंधन कई बार साफ सफाई के लिए जिम्मेदार को सूचित किए, लेकिन कोई फायदा नहीं। जिसका स्कूल में आने जाने वाले बच्चों के स्वास्थ्य में बुरा असर पड़ रहा है। देखना होगा कब तक स्कूल परिसर में जमा गंदगी साफ कराने जिम्मेदार सजग होते हैं।
What's Your Reaction?