3.19 करोड़ की लागत से वृद्धाश्रम बनकर तैयार शीघ्र होगा शुभारंभ,कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा
उमरिया । जिले में निराश्रित वृद्ध एवं वृद्ध दंपतियों के लिए निशुल्क वृद्धाश्रम बनकर तैयार हो चुका है शीघ्र ही इसका शुभारंभ कर जिले के निराश्रित वृद्धों को लाकर यहां रखकर सेवा की जाएगी। कलेक्टर डॉ केडी त्रिपाठी ने वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए ।
वृद्धाश्रम का निर्माण पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग के द्वारा कराया गया है, एवं निर्माण एजेंसी पीएआईयू के द्वारा तीन करोड़ 19 लाख रुपये की लागत से इसका निर्माण किया गया है।50 सीटर इस वृद्धाश्रम का संचालन का जिम्मा कलेक्टर के द्वारा रेडक्रॉस सोसाइटी को सौंपा गया है कलेक्टर केडी त्रिपाठी द्वारा बताया गया है कि इस वृद्धाश्रम में 50 वृद्धों के आवास आहार चिकित्सा देखरेख एवं पुस्तकालय की व्यवस्था की गई है इसके अलावा वृद्धों के मनोरंजन के लिए अन्य आवश्यक गतिविधियों का भी संचालन किया जाएगा।
What's Your Reaction?