चोरी के प्रकरण में पुलिस की मिली सफलता

Apr 16, 2023 - 11:16
 0  75
चोरी के प्रकरण में पुलिस की मिली सफलता

02 आरोपियो के विरूद्ध बैधानिक कार्यवाही, चोरी गई ट्राली सहित घटना में प्रयुक्त ट्रेक्टर जप्त

उमरिया। फरियादी शुभम सिंह निवासी घंघरी नाका द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसके पास एक नीले रंग की ट्रैक्टर की ट्राली है जिसका रजिस्ट्रेशन क्र. MP21-8410 है दिनाक 31/03/2023 को रात में ट्राली घर के सामने खड़ी कर खाना पीना खाकर अपने घर में सो गए थे । दिनांक 01/04/2023 को सुबह करीब 06 बजे उठकर देखे तो उक्त ट्रैक्टर की ट्राली नहीं थी, कोई अज्ञात चोर ट्राली (कीमती 90,000/-रू.) चोरी कर ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्र. 173/23 धारा 379 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । 
          पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा उक्त प्रकरण में ठोस कार्यवाही करने हेतु संबंधित थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । विवेचना टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक व अनु. अधि. पुलिस के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी राघवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में में चोरी गई ट्राली की विवेचना प्रारम्भ की गई । विवेचना के दौरान घटना के संबंध में आसपास के लोगो से पूछताछ की गई साथ घटना स्थल के आस-पास लगे CCTV कैमरो को चैक किया गया जिसमें रात 12.29 बजे अज्ञात चोर द्वारा फरियादी के नीले रंग की ट्राली को पावरट्रैक ट्रैक्टर में लगाकर ताला तरफ ले जाने के साक्ष्य मिले, जिस पर टीम द्वारा ताला बैरियर पहुँचकर उक्त नीले रंग की पावरट्रैक ट्रैक्टर के संबंध में जानकारी ली गई। जिससे पता चला कि दिनांक 01/04/2023 के रात्रि 01 बजे ट्रैक्टर क्र. MP54A-2445 से उक्त ट्राली फंसाकर ले जाते हुए देखा गया। इसके पश्चात उक्त ट्रैक्टर नंबर MP54A-2445 के आधार पर ट्रेक्टर मालिक का पता किया गया जिनके द्वारा बताया गया कि उक्त ट्रैक्टर क्र. MP54A-2445 को करीब 02 वर्ष पूर्व कृष्णा ट्रैक्टर एजेन्सी लालपुर में बेंचकर उसके बदले नया ट्रैक्टर  ले लिया था, तत्पश्चात ट्रेक्टर के संबंध में कृष्णा एजेन्सी से जानकारी ली गई जिस पर कृष्णा एजेन्सी के संचालक के द्वारा उक्त ट्रैक्टर को मुकेश कुमार मिश्रा निवासी मसीरा को बेचना बताया । अंततः संदेही मुकेश कुमार मिश्रा निवासी मसीरा को मुखबिर की सूचना व तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर डीपो टोला जयसिंहनगर से दस्तयाब कर पूछताछ की गई जिसनें विनय चौबे के साथ मिलकर दिनांक 31/03/23 की रात ग्राम घंघरी नाका से नीले रंग की ट्राली चोरी कर अपनी ट्रैक्टर में फंसाकर ले जाना  एवं ट्राली व ट्रैक्टर मसीरा सोन नदी के किनारे छिपा देना स्वीकार किया, आरोपी की निशादेही पर चोरी गई ट्राली एवं घटना में प्रयुक्त हुआ ट्रैक्टर कुल कीमती 2,40,000/- रु जप्त किया गया । 
          उक्त कार्यवाही में निरी0 राघवेन्द्र तिवारी थाना प्रभारी कोतवाली, सउऩि अमर बहादुर सिंह चौकी प्रभारी सिविल लाईन, सउनि0 उमेश सिंह, आर0 313 कृष्णा कापसे चौकी सिविल लाईन व सायबर सेल से संदीप सिंह का सराहनीय योगदान रहा ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow