स्मार्ट सिटी निर्माण कार्य मे अनियमितता की जांच करने पंहुचे कमिश्नर

Nov 10, 2022 - 11:44
 0  28
स्मार्ट सिटी निर्माण कार्य मे अनियमितता की जांच करने पंहुचे  कमिश्नर

उमरिया।  जिले के चंदिया नगर पंचायत को वर्ष 2016 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी बनाने की सौगात दी थी जिसके बाद 100 करोड़ रुपये से भी अधिक लागत के स्तरीय सुविधाओ के विस्तार हेतु टेंडर के माध्यम से नगर के विकास कार्यों की शुरुआत की गई,  लेकिन जिम्मेदार शहरी विकास अभिकरण के अधिकारियों एवं ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य मे जमकर अनियमितता की गई, निर्माण कार्य आरंभ होने के चार साल बाद तक काम पूरा नही हुआ, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जिले की समीक्षा के दौरान यह बात संज्ञान में आई और उन्होंने स्मार्ट सिटी परियोजना के जांच के निर्देश दिए। हालांकि चंदिया नगरवासियों के द्वारा भी घटिया निर्माण को लेकर कई बार शासन प्रशासन को जानकारी दी गई थी।  सीएम के निर्देश के बाद कमिश्नर शहडोल संभाग ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच अलग-अलग विभागों के तकनीकी अधिकारियों की टीम बनाकर करने को निर्देशित किया और बुधवार को पूरी टीम के साथ चंदिया नगर में हुए निर्माण कार्यों का जायजा लिया है।

          इस दौरान उनके साथ कलेक्टर कृष्णगोपाल त्रिपाठी, अपर कमिश्नर सहित तकनीकी विभाग के अधिकारी मौजुद रहे, कमिश्नर ने बताया है कि तकनीकी विभाग के प्रतिवेदन आ चुके हैं भौतिक सत्यापन कराकर जिम्मेदारो के विरुद्ध कार्यवाही का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।


What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow