श्री राम कथा का श्रवण करने ज्वालामुखी मंदिर पहुंची, केबिनेट मंत्री मीना सिंह

Jan 25, 2023 - 10:28
 0  45
श्री राम कथा का श्रवण करने ज्वालामुखी मंदिर पहुंची,  केबिनेट मंत्री मीना सिंह

उमरिया।  माता की महिमा अपरम्पार है, श्री राम कथा का आयोजन समिति द्वारा कराया गया है, आस पास कई गांवों के भक्त यहां पर श्री राम कथा का श्रवण करने आते हैं, भक्त वत्सल श्री राघवेन्द्र सरकार की महिमा का गुणगान, चित्रकूट धाम से पधारे स्वामी आशीसा नंद जी महाराज के मुखारविंदु से सुनाई जा रही है, श्रोता मंत्रमुग्ध होकर श्री राम कथा का रसपान कर रहे हैं,भगवत भजन में क्षेत्र की महिलाओं का योगदान सर्वाधिक होता है, इस महीने आस पास के कई गांवों में कहीं श्री राम कथा तो कहीं श्री मद भागवत पुराण का आयोजन किया जा रहा है, प्रभु की महिमा को श्रवण करने भक्त सभी कथाओं में शामिल होकर भाव विभोर हो उठते हैं, पर महाराज जी ने व्यास गद्दी से वाचन करते हुए कहा कि कथा का श्रवण हजारों लोग करते हैं किंतु धर्म और संस्कृति को संजोने के लिए, उसका पालन करना, मानव जीवन का अभिन्न अंग है,महाराज जी ने कहा कि गुरु और माता पिता की सेवा करने से ही सारे तीर्थ यात्रा के फल प्राप्त होते हैं, महाराज जी ने कहा कि आज कल की कुछ बहु अपने माता पिता को माता पिता मानती हैं,जबकि असली माता पिता,विवाह के बाद, सास ससुर हो जाते हैं,यदि कहीं तीरथ है,यदि कहीं पुण्य कामना चाहती हैं,तो सास ससुर की सेवा करिए,माता पिता की सेवा करिए,जिससे श्री राम कथा का भाव आपमें आएगा,चक्रवती महाराज दशरथ जी,प्रभु श्री राम जी,और मां सीता जी के चरित्र में पिता,पुत्र,और,बहु के स्थान पर बेटी जैसे प्रेम अयोध्या नगरी में मिला, वहीं मां सीता,ससुर को पिता से ज्यादा स्नेह दिया,यही श्री राम कथा है,यही संस्कार है।

          मानपुर विधानसभा की लोकप्रिय विधायक मीना सिंह ने श्री राघवेन्द्र सरकार का जयकारा लगाते हुए कहा कि सब काम छोड़ कर जहां पर संकीर्तन हो, वहां जाकर भगवत भजन अवश्य श्रवण करना चाहिए, आखिरी शब्द में कहा कि मेरी क्षेत्र की जनता मेरे लिए भगवान है, मंत्री मीना सिंह के साथ अमन मिश्रा कुलदीप गुप्ता, अंकुर तिवारी, ड्रा प्रदीप गुप्ता, अंकुश गुप्ता, नायब तहसीलदार भीम सेन पटेल, भूपेंद्र पंत और पुलिस वल भी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow