जवारा स्थापना का निमंत्रण देने जा रहे अधेड़ पर टाइगर का हमला, मौके पर हुई मौत, 100 मीटर दूर मिला शव

Mar 23, 2023 - 04:28
 0  36
जवारा स्थापना का निमंत्रण देने जा रहे अधेड़ पर टाइगर का हमला, मौके पर हुई मौत, 100 मीटर दूर मिला शव

उमरिया।  जवारा स्थापना का निमंत्रण देने जा रहे ग्रामीण को रिहायशी क्षेत्र में बाघ ने हमला कर शिकार किया है,जिसमे नत्थू पिता देवीदीन पाल उम्र करींब 46 वर्ष की मृत्यु हो गई है। इस घटना ने पूरे गांव को मातम में बदल दिया है,वही परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।बताया जाता है कि नवरात्रि के प्रथम दिन के शुभ अवसर पर घर पर परिवार को जवा बोना था, इसमे शामिल होने सभी सगे सम्बन्धियों एवम ग्रामीणों को मृतक सुबह 6.30 बजे निमंत्रण देने जा रहा था, उसी दौरान झाड़ियों में छिपे टाइगर ने हमला किया और मृतक को मौत के घाट उतार दिया।  ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी मिली तो आनन-फानन में घटना की जानकारी सम्बंधित पनपथा बफर को दी गई, पर दुर्भाग्य से वन अमला घटना के 4 घण्टे बाद मौके पर पहुंचा।

          सूत्रों की माने तो घटना स्थल से करींब 100 मीटर दूर तक मृतक को टाइगर ने गला पकड़  कर ले गया था, बाद में घटना स्थल से टाइगर वन क्षेत्र की ओर निकल गया, जिसके बाद शव को दोपहर करीब 1 बजे कब्जे में लिया जा सका है।  पनपथा बफर के झाल बीट के भेलउहा हार में हुई इस घटना के बाद से पार्क अधिकारियों के लापरवाह रवैये से ग्रामीण असंतुष्ट है और घटना स्थल पर हंगामा कर रहे है। 

          ग्रामीणों का कहना है कि पीएम आदि की कार्यवाही गांव में ही हो, साथ ही वन विभाग आश्रित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजे की कार्यवाही करे।  घटना को देख मानपुर एसडीएम नेहा सोनी सहित पुलिस विभाग, वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे है और ग्रामीणों को ज़रूरी समझाइश दे रहे है।

     

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow