इमामबाड़ा में बैठक सम्पन्न,  उर्स मुबारक कर्बला में 11 को व 15 अप्रैल को बिलहरी में 

Mar 23, 2023 - 04:22
 0  24
इमामबाड़ा में बैठक सम्पन्न,  उर्स मुबारक कर्बला में 11 को व 15 अप्रैल को बिलहरी में 

उमरिया।  इमामबाड़ा परिसर में गत दिवस आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि दस्तूर के मुताबिक 11अप्रैल 2023 को कर्बला शरीफ उमरिया मे शाम 4  बजे से परचम कुसाई , संदल , चादर पोशी व  लंगर तकसीम किया जायेगा। आगामी 13 अप्रैल 2023 को इमामबाड़ा कैम्प उमरिया में सुबह 8 बजे से कुरान खानी व रात्रि 9 बजे से मिलाद शरीफ व बादमिलाद शरीफ लंगर तकसीम किया जायेगा।  बताया गया कि 15 अप्रैल 2023 को उमरिया से बिलहरी शरीफ के लिए सुबह 7 बजे वाहनो द्वारा काफिले की रवानगी होगी। बिलहरी शरीफ में शाम 4  बजे परचम कुसाई , चादर पोशी, संदल व बाद फातहा तकसीम लंगर बाद नमाज, मगरीब मीलाद शरीफ व सलातो सलाम के बाद वापसी होगी। 
          विदित हो कि अकीदत मंदो के बीच में रूहानी अंदाज में मौजूद रहने वाले बाबा फूल सिंह जी के द्वारा उर्स की शुरूआत की गई थी। उमरिया वाले बाबा हुजूर सैय्यदना उर्फ छोटे पीर के बिलहरी शरीफ आस्ताने से 32 वर्ष पूर्व प्रतिवर्ष 15 अप्रैल से उर्स मुबारक का सिलसिला चला आ रहा है।  बाबा फूल सिंह जी 11अप्रैल के दिन ही 87वर्ष की उम्र में परदा किया था ।  विगत 32 वर्षो से 15 अप्रैल को बिलहरी शरीफ में उर्स मनाने का सिलसिला बदस्तूर चालू है । *बैठक में उपस्थित पदाधिकारियो व सदस्यों से बाबा हुजूर सुशील सिंह जी ने कहा कि रमजान महीना के दौरान ही उर्स होना है रोजा अफ्तार के समय का भी ध्यान रखना है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भाईचारा व मोहब्बत के साथ कार्यक्रमों को सम्पन्न करना है। इसके अलावा बाबा जी ने  कहा कि कर्बला शरीफ में भी समय से कार्यक्रम सम्पन्न कराया जाएगा*। इमामबाड़ा कमेटी ने सभी लोगो से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow