51 जोड़ों ने थामा एक दूसरे का हांथ, कीमती उपहार के सांथ चेक पाकर मुस्कुरा उठे दम्पत्ति
उमरिया। मंत्री मीना सिंह की मौजूदगी में मानपुर विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय नगर परिषद कार्यालय के खेल मैदान में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का सामूहिक आयोजन सम्पन्न कराया गया, जिसमें 51 जोड़ों ने खुसी खुसी हिन्दू रीति रिवाज के सांथ सामूहिक मंच में विशेष पुजेरी के माध्यम से मंत्रोचार पर एक दूसरे का हाथ थामा और कीमती उपहार देख दम्पत्ति के सांथ सांथ उनके सांथ आये परिजनों के चहरों पर मुस्कान झलक उठी, इतना ही नही लोकप्रिय मंत्री बहन मीना सिंह द्वारा सभी नवदम्पत्ति जोडों को ग्यारह ग्यारह हजार रुपये का चेक प्रदान कर उन्हें खुशहाल जीवन जीने की ढेर सारी सुभकामनाओं के सांथ बधाई दी गई।
उक्त अवसर पर मंच के माध्यम से बहन मीना सिंह द्वारा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की हितग्राही मूलक जन कल्याणकारी योजनाओं की झड़ी लगाते हुए लाडली बहना योजना पर विधिवत प्रकाश डाला गया। उक्त अवशर पर जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष ने अपने अपने उदबोधन दिए सांथ ही नगरपरिषद अध्यक्ष भारती सतीस सोनी द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों एवं अगन्तुओं का स्वगत बंदन करते हुए शादी कराने आये जोड़ों के कुशल मंगल की कामना किये। तत्पश्चात कार्यक्रम में पधारे सभी के लिए स्पेशल भोजन की व्यवस्था होने की जानकारी दी गई इसी दरमियान एक मुसलमान जोड़ा ने भी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ प्राप्त किया और सामूहिक मंच पर एक दूसरे को माला पहना कर कबूलनामा स्वीकार किये।
उक्त सुभ अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में विराजमान मंत्री मीना सिंह के सांथ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनुजा पटेल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती ममता सिंह, नगरपरिषद की अध्यक्ष श्री मती भारती सोनी, एसडीएम नेहा सोनी, नगरपालिका प्रभारी अधिकारी राजेश पारस के सांथ सभी पार्षद गण एवं सभी जनपद सदस्य व भजपा नेता एवं पत्रकार बंधु उपस्थित होकर मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना कार्यक्रम को सफल बनाया।
What's Your Reaction?