रिश्वतखोर महिला पटवारी को लोकायुक्त ने पकड़ा, नक्शा पास करवाने के एवज में ले रही थी पैसे
एक एकड़ जमीन का सीमांकन हो गया, नक्शा भी बन गया, लेकिन इस नक्शे को पास कराने के लिए 12000 रुपए की रिश्वत मांगकर फंस गईं आरोपी महिला पटवारी ममता मोटवानी. रिश्वत 15 हजार रुपए की थी, मगर सौदा 12 पर तय हुआ. किसान राजेंद्र श्रीपाल ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से कर दी, जिसने आरोपी पटवारी को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.
जबलपुर। मध्य प्रदेश समेत देश के तमाम राज्यों की सरकारें एक तरफ किसानों की आमदनी बढ़ाने में जुटी हुई हैं, लेकिन सरकारी अधिकारी इन किसानों का शोषण करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले का है, जहां एक महिला पटवारी को किसान से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जबलपुर में लोकायुक्त पुलिस ने महिला पटवारी को एक किसान से 12 हजार रुपए की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है. महिला ने चालाकी दिखाते हुए खुद रुपए नहीं लिए थे, लेकिन वह लोकायुक्त टीम से खुद को ज्यादा देर तक बचा पाने में नाकामयाब रही. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
Source: online.
What's Your Reaction?