रेल्वे के ठेकेदार ने पाट दी नहर, किसानों की सूख रही फसल
उमरिया। इन दिनों रबि सीजन फसल की बोनी हो चुकी है और अब गेहूं सहित अन्य फसलों को पानी की बेहद जरुरत है, जिसके लिए उमरार डेम से पानी नहर के माध्यम से छोड़ा जाता है, लेकिन महरोइ स्थित नहर की मुख्य शाखा में रेल्वे के ठेकेदार ने लाइन का काम करते दौरान गिट्टी पाट दी है, जिसके कारण पानी की आवाजाही बंद हो चुकी है और अब पानी के लिए किसान अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। नहर में पटी गिट्टी को हटाने जल संसाधन विभाग ने रेल्वे के ठेकेदार से कहा लेकिन वह 10 दिन बीत जाने के बाद भी गिट्टी नही हट सकी है और यहां किसानी की गेहूं की फसल सूख रही है।
बताया गया कि पिपरिया, लालपुर, घंघरी, महिमार, बड़ेरी सहित आधा दर्जन गांव में बोई गई फसल सूख रही है। अगर समय पर डेम से पानी नही मिला तो गेहूं की फसल बरबाद हैं जायेगी।
What's Your Reaction?