पूर्व सैनिक का चोरी गया पिस्टल,कारतूस बरामद, दूसरी चोरियों में भी आरोपी का हाथ

Nov 3, 2022 - 10:17
 0  72
पूर्व सैनिक का चोरी गया पिस्टल,कारतूस बरामद, दूसरी चोरियों में भी आरोपी का हाथ

प्रेस कांफ्रेंस कर पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा

उमरिया।  रेलवे क्वार्टर से हफ्ते भर पहले पूर्व सैनिक का चोरी गया पिस्टल और करीब 127 नग कारतूस को पुलिस ने आरोपी समेत जप्त कर लिया है, इसके अलावा पांच दिनों बाद यानी 1 नवंबर को रेलवे क्वार्टर में हुई एक और चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। इन दोनों मामलों में एक ही आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया था, हालांकि मुख्य आरोपी ने एक दूसरे आरोपी को चोरी किये गहने बेचे थे, जिन कारणों से पुलिस ने उसे भी आरोपी बनाया है।

          इस पूरे मामले का खुलासा मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने किया है।  दरअसल पूर्व सैनिक अबुल कलाम मंडल पिता हाजी सफातुल्लाह उम्र 58 वर्ष रेलवे में गेट कीपर के रूप में पदस्त है, 26 अक्टूबर की दरमियानी रात इनके रेलवे क्वार्टर से इनकी लाइसेंसी पिस्टल अज्ञात चोरों ने घर मे घुसकर पार कर दिया था।  सुबह जब इसकी जानकारी पूर्व सैनिक को लगी तो क़ई जगह पता तलाश किया परन्तु जब कही पता नही चला तो 31 अक्टूबर को इस मामले की लिखित शिकायत सम्बंधित चंदिया थाने में की गई, जिसपर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रम 332/22 धारा 457,380 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में जुट गई, इसी बीच दूसरे दिन यानी 1 नवंबर को अज्ञात आरोपी ट्रेक मेंटेनर शिवजी राम के रेलवे क्वार्टर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया यहाँ से आरोपी ने एक नग सोने की अंगूठी और मोबाइल पार कर दिया।इस मामले में भी फरियादी की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रम 334/22 धारा 457,380 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

क़ई संदेहियों से हुई पूछताछ

          चोरी के वारदात से जुड़े इन दोनों मामलों की तफ्तीश में जुटी पुलिस क़ई सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधियों एवम अन्य संदेहियों से पूछताछ की गई,जिसके बाद सिरताज शाह उर्फ सोनू बदरहा पिता हनीफ शाह उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड 10 मौहार टोला चंदिया ने दोनो ही घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकारी है,इसके बाद पुलिस ने आरोपी सिरताज के पास से 7.65 एमएम पिस्टल,127 नग कारतूस,एक मोबाइल, एक सोने की लाकेट जपत किया है, पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि अस्पताल चौक में पान ठेला संचालक हेमंत मिश्र उर्फ रामु पंडित को सोने की अंगूठी बेची गई है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी हेमंत मिश्र को गिरफ्तार कर सोने की अंगूठी जप्त की है।

          इस पूरे मामले का खुलासा प्रकरण पंजीबद्ध के 48 घण्टे के अंदर चंदिया पुलिस ने किया है, जो बेस्ट पोलिसिंग की दिशा में कारगर कदम के रूप में देखा जा रहा है।  मामले के खुलासे में चंदिया थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी के साथ नितेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रामसेवक पटेल, विनोद सिंह, सतेंद्र गर्ग का सराहनीय योगदान रहा है।

   

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow