दिनदहाड़े हुई लूट, पुलिस के हाथ खाली
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजारपुरा स्थित बीच बाजार से बाइकर्स ने 50 हजार उड़ाए जिससे पूरे बाजार में हड़कंप मच गया।
ग्राम निपनिया निवासी ब्रजेश कुमार मिश्रा कोल माइंस से रिटायर होने के बाद उनका सारा पैसा स्टेट बैंक आफ इंडिया शाखा नौरोजाबाद में ही रहा। अपनी जरूरत के लिए 50 हजार रुपये बैंक से निकाल कर थैले में रखे थे और बैंक की पासबुक भी उसी में रही।
पहले से ही उन पर नजर बनाये 2 बाईकर्स ने थैले को उड़ा दिया। जिसमे रखे पैसे और पास बुक दोनो चले गए।
हालांकि उमरिया जिले के लिए यह कोई पहली घटना नही है, ऐसी घटनाएं लगातार घट रही हैं और खासकर देखा जाय तो पाली और नौरोजाबाद थाना क्षेत्र ही लुटेरों के लिए सुरक्षित क्षेत्र बना हुआ है। कहने को जिले की पुलिस चुस्त है लेकिन चुस्ती कहीं भी नजर नही आती और न ही अजनबी लोगों से पूंछ तांछ की जाती है।हालांकि जानकारी के बाद मौके पर पहुंची।
पुलिस हमेशा की तरह सांप निकल जाने के बाद लकीर को पीटने में जुटी है। अब देखना होगा कि जाबांज पुलिस बाईकर्स को पकड़ने में कितना समय लगाती है।
What's Your Reaction?