दईगवा रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण बना खतरा, 10 फीट गहरा गड्ढा हादसे को दे रहा न्योता
उमरिया। नौरोजाबाद स्थित दईगवा रेलवे फाटक में निर्माणाधीन ओवरब्रिज कार्य के दौरान संबंधित ठेकेदार द्वारा करीब 10 फीट गहरा गड्ढा खोद दिया गया है, जो राहगीरों और वाहन चालकों के लिए गंभीर खतरा बनता जा रहा है। बिना किसी पूर्व चेतावनी, सुरक्षा घेराबंदी अथवा वैकल्पिक मार्ग के इस तरह खुदाई किया जाना हादसे को खुला आमंत्रण दे रहा है।
स्थानीय वाहन चालकों और नागरिकों का कहना है कि यदि निर्माण कार्य से पहले डायवर्जन मार्ग की समुचित व्यवस्था की जाती, तो सुरक्षित आवागमन संभव हो सकता था। लेकिन वर्तमान स्थिति में रेलवे फाटक बंद होने पर यहां अक्सर जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है, जिससे वाहनों की रेलमपेल लग जाती है। भीड़ और अव्यवस्थित यातायात के बीच गहरे गड्ढे की मौजूदगी किसी बड़े हादसे की आशंका को और बढ़ा रही है। विशेषकर रात के समय जब दृश्यता कम होती है, तब स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है। स्थानीय लोगों ने इस पूरे मामले को अत्यंत संवेदनशील बताते हुए रेल प्रबंधन और संबंधित विभाग से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।
नागरिकों का कहना है कि यदि समय रहते सुरक्षा उपाय, चेतावनी संकेत और डायवर्जन की व्यवस्था नहीं की गई, तो किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है, जिसकी जिम्मेदारी तय करना कठिन होगा। अब देखना होगा कि इस गंभीर लापरवाही पर जिला प्रशासन कब और क्या त्वरित कार्रवाई करता है।
What's Your Reaction?