बरम बाबा हाइवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, डेढ़ दर्जन घायल, एक बृद्ध की मृत्यु
उमरिया। चंदिया थाना अंतर्गत बरम बाबा के समीप दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है। सुबह सवेरे हुई इस घटना में खबर है कि लगभग सुबह 5:30 बजे तूफान फोर व्हीलर और ट्रक की तेज़ भिड़ंत हुई है, जिसमे डेढ़ दर्जन लोग घायल हुए है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तूफान वाहन यानी फोर व्हीलर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
सूचना मिलते ही 108 सेवा के जिला प्रबंधक सत्येंद्र कुमार वर्मा के निर्देश पर तीन एंबुलेंस मौके पर पहुँचीं और सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला चिकित्सालय उमरिया के लिए रवाना किया गया।
सूत्रों के अनुसार घायलों में से एक व्यक्ति की हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है, जिसे डॉक्टरों की टीम विशेष निगरानी में ले रही है। बाकी घायलों का उपचार जारी है। घटना स्थल जिला मुख्यालय उमरिया से लगभग 15 किलोमीटर दूर बरम बाबा के पास की बताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस पहुंची है और घटना के कारणों की तफ्तीश में जुट गई है।
खबर है कि इस दर्दनाक हादसे में 65 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गई है, सूत्रों की माने तो ये सभी यात्री बंगाल से खजुराहो जा रहे थे,खबर है कि कटनी की तरफ जाते हुए बरम बाबा के पास तूफान वाहन खड़े ट्रक से टकराई है।
What's Your Reaction?