रेल हादसे में गई युवक की जान
उमरिया। बिलासपुर-भोपाल ट्रैन में रिश्तेदारों को बैठाने गए किसी स्थानीय जन के रेल हादसे में मृत्यु की खबर है। बताया जाता है कि मृतक अपनी पत्नी की बहन को सोमवार की सुबह ट्रेन में बैठाने रेलवे स्टेशन उमरिया गया था, इसी दौरान रेल हादसे का शिकार हुए है।
युवक मुख्यालय स्थित रमपुरी का क्रिश्चियन समाज का बताया जा रहा है,हालांकि फिलहाल युवक का नाम स्पष्ट नही है। घटना के बाद रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है,और फिलहाल रेलवे स्टेशन में ही शव रखा गया है, ज़रूरी कार्यवाही पूर्ण कर पीएम आदि की कार्यवाही की जायेगी। घटना की जानकारी पर परिजन घटना स्थल रेलवे स्टेशन उमरिया पहुंचे है और विलाप कर रहे है।
What's Your Reaction?