अपर जिला सत्र न्याचयाधीश ने किया जिला जेल का निरीक्षण
उमरिया। अपर जिला सत्र न्यायाधीश नजमा बेगम द्वारा जिला जेल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जेल की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई । निरीक्षण के दौरान अपर जिला सत्र न्यायाधीश ने बंदियों के प्रत्येक बैरक में जाकर उनके बिस्तर, कपडे, बर्तन, साफ-सफाई, स्वच्छता, मुलाकात कक्ष, वी०सी० कक्ष, महिला वार्ड, जेल अस्पताल, इनकमिंग टेलीफोन, पाकशाला, अनाज गोदाम का अवलोकन किया । बंदियों के आपराधिक मामले मे पैरवी के लिए अधिवक्ता की जानकारी प्राप्त की । बंदियों से उनकी समस्याओं के बारे मे पूछताछ की तथा जेल कार्यालय का अवलोकन किया गया।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक डी० के० सारस एवं जेल चिकित्सक डॉ० एस.के. जैन, न्यायालय सहायक / स्टेनो महेन्द्र परते, प्रमुख मुख्य प्रहरी शिवशंकर कोल, जगत नारायण पाण्डेय, रमन विश्वकर्मा, मो० शारिब, रविन्द्र प्रजापति एवं जेल में डयूटीरत प्रहरी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?