पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में ताला में होटल एवं टैक्सी यूनियन की बैठक संपन्न

Oct 26, 2025 - 17:54
 0  39
पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में ताला में होटल एवं टैक्सी यूनियन की बैठक संपन्न

पर्यटकों की सुरक्षा पर विशेष जोर देने के दिए निर्देश

उमरिया। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार भागवानी की अध्यक्षता में ताला बांधवगढ़ के एमपीटी रिसोर्ट में होटल एवं टैक्सी यूनियन की बैठक संपन्न हुई । बैठक में उन्होने कहा कि बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व मे आने वाले पर्यटको की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया जाए। उन्होने कहा कि सी फार्म आई डी तत्काल ली जाए । बैठक में विदेशी पर्यटकों बाँधवगढ आगमन पर ऑनलाईन सी फार्म भरने, रिसोर्ट में सीसीटीव्ही कैमरा उपलब्धता, डाटा स्टोरेज क्षमता कम से कम एक माह की होने, बार लायसेंस के संबंध में चर्चा की ।

          उन्होने कहा कि स्वीमिंग पुल का उपयोग निर्धारित समय के पश्चात नही किया जाए। डी०जे० तेज ध्वनि के साथ नही बजाए जाए।आईपीएल क्रिकेट मैच अथवा अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान अवैध गतिविधिया नही संचालित की जाए। होटल / रिसोर्ट में कार्यरत कर्मचारी का चरित्र सत्यापन कराया जाए ।

          उन्होेने कहा कि पर्यटको के साथ किसी भी प्रकार की छेड़खानी, जबरदस्ती फोटो/सेल्फी लेने का प्रयास नहीं किया जाए।पर्यटकों का अगर कोई सामान टैक्सी में छूट जाए या किसी को प्राप्त हो तो उनसे संपर्क कर उन्हें तुरंत वापस करें अन्यथा की स्थिति में पुलिस को सौंपे।  उन्होंने कहा कि हम सभी का प्रयास हो की पर्यटक बांधवगढ़ से अच्छी यादों के साथ विदा हों ताकि यहां की समृद्धि जनजातीय संस्कृति,पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद एवं यहां का विहंगम पर्यावरणीय अनुभव उनके मनोमस्तिष्क में सदैव तरोताजा रहे।

          उपसंचालक पर्यावरण विभाग राजेश गुप्ता ने होटल संचालकों को सुझाव दिया कि वो स्थानीय व्यंजनों एवं संस्कृति को बढ़ावा दें जिससे स्थानीय लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर प्राप्त हों।  उन्होंने होटल्स एवं रिजॉर्ट्स में स्वच्छता पर विशेष बल दिया तथा क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ाने एवं पर्यटन क्षेत्रों के विकास पर भी चर्चा की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow