मोटर व्हिकल एक्ट का बस संचालक करें पालन

Oct 26, 2025 - 23:06
 0  7
मोटर व्हिकल एक्ट का बस संचालक करें पालन

SDOP की अध्यक्षता में यातायात थाने में बैठक की गई आयोजित, नियम विरुद्ध पाए जाने पर होगी कल से चलानी कार्यवाही

उमरिया।  जिले में संचालित बसों पर मोटर व्हिकल एक्ट का पालन करवाने हेतु यातायात थाने में सभी बस संचालकों के साथ SDOP डॉ नागेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी।  बैठक का मुख्य उद्देश्य मोटर व्हिकल एक्ट का पालन करवाना रहा जिसमे सभी बस मालिकों को स्पष्ट हिदाईद दी गयी है कि आप बसों में फस्टेड बॉक्स , अग्निशामक यन्त्र fire extinguisher, चालू हालत में रखे, एवं एमरजंसी गेट चालू हालत में हो और गेट के सामने सीट नहीं लगी हो ताकि कभी दुर्घटना की स्थिति में एमरजंसी होने पर गेट आसानी से खुल सके और यात्रियों को आसानी से निकाला जा सके  और भी अन्य नियमों को पालन करने हेतु बस संचालकों को बैठक में हिदाइड दी गयी। 

           वहीं यातायत थाना प्रभारी सी.के.तिवारी ने बताया की कल 27 अक्टूवर से सघन अभियान चलाकर जिले में चल रही सभी बसों की चैकिंग की जाएगी और यातायात नियमों के विरुद्द पाये जाने पर चलानी कार्यवाही की जाएगी किसी भी प्रकार की कमी पाये जाने पर एक कमी में 500 रु का चलान किया जायेगा वहीं SDOP डॉक्टर नागेंद्र प्रताप ने जिले के सभी वाहन चालकों से अपील किये है की फॉरव्हिलर चलाते समय सीट बैल्ट जरूर लगाएं बाईक चलाते समय हेलमेट लगाएं नशे में वाहन न चलाये सेफ ड्राइव सुरक्षित लाइफ की अपील की गयी है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow