सड़क हादसे में एयर बैग खुलने से बची चालक की जान, गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज

Jun 2, 2024 - 21:06
 0  146
सड़क हादसे में एयर बैग खुलने से बची चालक की जान, गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज

उमरिया I  अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम बड़छड़ के करीब शुक्रवार-शनिवार को हुए सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त बोलेरो को मशीन की मदद से घटना स्थल से हटा दिया गया है।  इस दर्दनाक हादसे में रेत कारोबारियों से जुड़े फ़्लाइंग टीम के तीन कर्मचारी परिमल पिता सुमेर सिंह उम्र 36 निवासी कुसमार थाना देहात जिला भिंड, लोकेंद्र पिता नवाब सिंह उम्र 35 निवासी ग्राम इटकी थाना देहात जिला भिंड एवम मनोज कुमार पिता मुंशी सिंह उम्र 28 निवासी इटकी थाना कोलोरी जिला धौलपुर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी।  इस घटना में बोलेरो क्रम एमपी 21 सीबी 1709 का चालक शिवभक्त उर्फ अजय यादव निवासी बरही हादसे में बाल बाल बच गया,बताया जाता है कि हादसे के दौरान दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो का एयर बैग खुल गया था,जिस वजह से उसकी जान बच गई,फिलहाल चालक अजय यादव बरही अस्पताल में इलाजरत है।सूत्रों की माने तो हादसे के पूर्व ये सभी बरही स्थित अपने आफिस जा रहे थे।

 हादसे के सदमे में चालक भयभीत

          सरहदी जिले कटनी के चंद कदम पहले अमरपुर चौकी अंतर्गत बड़छड़ के खजुरानाला में हुए इस भीषण सड़क हादसे में फ़्लाइंग इंचार्ज कुलदीप पिता उदयवीर सिंह निवासी ग्राम गटेर थाना अटेर जिला भिंड की शिकायत पर अमरपुर पुलिस ने मर्ग कायमी की है,और चालक शिवभक्त उर्फ अजय यादव के विरुद्ध अपराध क्रम 197/24 धारा 279,337,304 ए के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।सूत्रों की माने तो हादसे के बाद से ही चालक शिवभक्त उर्फ अजय यादव सामान्य नही है,वो इस हादसे के बाद से ही भयभीत है।इस हादसे में तीन फ़्लाइंग कर्मियों की मौत के अलावा तीन अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल है,जो फिलहाल कटनी अस्पताल में इलाजरत है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow