200 किमी कान्हा नेशनल पार्क से तय कर सुरक्षित पहुंचे बारहसिंघा, बांधवगढ़ के मगधी में बने इनक्लोजर में गया छोड़ा

Mar 27, 2023 - 10:07
 0  37
200 किमी कान्हा नेशनल पार्क से तय कर सुरक्षित पहुंचे बारहसिंघा, बांधवगढ़ के मगधी में बने इनक्लोजर में गया छोड़ा

उमरिया।  बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में नए मेहमान के रूप में बारहसिंघा का सुरक्षित आगमन हो चुका है।कान्हा नेशनल पार्क मंडला से लगभग 200 किलोमीटर का सफर तय कर पहली खेप में 19 बारहसिंघा बांधवगढ़ लाये गए है। जिन्हें सुरक्षित मगधी क्षेत्र में बनाये गए इनक्लोजर में छोड़ा गया है।
          जानकारी के मुताबिक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बारहसिंघा के पुनर्स्थापन के लिए बनाए गए प्रोजेक्ट के तहत कान्हा नेशनल पार्क से बारहसिंघा लाने और उनका पुनर्स्थापन के तहत आज रविवार को पहली खेप में 19 बारहसिंघा लाये गए है। जिसमे 11 नर और 8 मादा बारहसिंघा लाये गए है।  जिसमे उन्हें सुरक्षित बांधवगढ़ के मगधी जोन में बनाये गए इनक्लोजर में  छोड़ा गया है।

          इस दौरान पीसीसीफ वाइल्ड लाइफ जेएस चौहान, बांधवगढ़ के डायरेक्टर राजीव मिश्रा, डिप्टी डायरेक्टर लवित भर्ती, एसडीओ मिश्रा जी, रेंजर वीएस श्रीवास्तव सहित वन अमला मौजूद रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow