रेलिंग विहीन पुलिया पर फिर हादसा, युवक गंभीर वही घुलघुली चौराहे पर दो बाइकों की भिड़ंत में आधे दर्जन घायल

उमरिया। मुख्यालय से सटे बरबसपुर पुलिया में मंगलवार की शाम एक बार फिर दर्दनाक हादसा हो गया।ग्राम बरदौहा निवासी श्यामलाल पिता अच्छेलाल अपनी बाइक से गुजर रहे थे कि अचानक वाहन अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे जा गिरा। इस हादसे में युवक के सिर पर गंभीर चोट आई है। साथी ग्रामीणों की मदद से घायल को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि घायल को हेड इंजुरी हुई है और उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बरबसपुर पुलिया पर रेलिंग न होने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। वर्षों से लोग यहाँ रेलिंग लगाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन विभागीय अमला अब तक मौन है। इस लापरवाही के चलते इस पुलिया पर कई छोटे-बड़े हादसे घट चुके हैं और कई लोगों की जानें भी जा चुकी हैं।
इसी शाम घुलघुली चौराहे पर भी दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हुए। एक बाइक में सवार कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम धनवाही निवासी गुलाब पिता गोविंद बैगा (35 वर्ष), शक्ति बैगा (50 वर्ष) और कंधी पिता राकेश बैगा (30 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं दूसरी बाइक में पाली थाना क्षेत्र के ग्राम बकेली निवासी सत्यम पिता प्रेमलाल बैगा (20 वर्ष), किसान पिता दद्दू बैगा (21 वर्ष) और राजकुमार पिता रामजियावन बैगा (18 वर्ष) सवार थे,जो सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
What's Your Reaction?






