स्वच्छ्ता ही सेवा पखवाड़ा 2024 पर महाविद्यालय में विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
उमरिया I शासकीय महाविद्यालय बिरसिंहपुर पाली में “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024" के अवसर पर पाली महाविद्यालय, जन अभियान परिषद एवं युवा टीम के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित किया गयाl कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ आरके झा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र सिंह, पाली थाना प्रभारी मदन लाल मरावी, ब्लॉक समन्वयक जन अभियान परिषद श्रीमती पुष्पा मरावी, उमरिया युवा टीम लीडर हिमांशु तिवारी के द्वारा माँ सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ आरके झा ने अपने उद्बोधन में स्वच्छता ही सेवा विषय पर दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले ‘सिंगल यूज ‘प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों पर चर्चा की तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न्यूनतम करने का आह्वान किया। डॉ झा ने साइबर अपराध पर चर्चा करते हुए इस हेतु जागरूक होने की आवश्यकता अपर बल दिया। कार्यक्रम में उपस्थित पाली थाना प्रभारी मदन लाल मरावी द्वारा स्वच्छता, साइबर अपराध सुरक्षा एवं यातायात सुरक्षा पर विस्तार पूर्वक छात्र -छात्रों को बताया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने स्वच्छता विषय पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी साझा की। कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ मंसूर अली ने कहा कि स्वच्छता ही जीवन है। स्वच्छ वातावरण से स्वस्थ्य शरीर और स्वस्थ्य शरीर से स्वस्थ्य मस्तिष्क का विकास संभव है। स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न अंग है, इसे बनाए रखेंl
कार्यक्रम में डॉ नरेश शुक्ला, डॉ. जेपीएस चौहान, डॉ रितु सेन, डॉ.मनीषा अग्रवाल, डॉ. त्रिभुवन गिरि, कार्यक्रम प्रभारी बालेंद्र यादव, संजय साहू, धीरज अग्रवाल, शशि साहू, एवं बड़ी संख्या में महाविद्यालयीन स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे l इस दौरान पोस्टर, स्लोगन एवं निबंध लेखन कार्यक्रम भी आयोजित हुआ, जिसमें महाविद्यालय के छात्र- छात्राओ ने सहभागिता की l आभार प्रदर्शन डॉ मंसूर अली द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत मे प्राचार्य द्वारा उपस्थितजनों तथा विद्यार्थियों को स्वच्छ्ता शपथ दिलाई गई।
What's Your Reaction?