बोलेरो और टैंकर की जबरदस्त भिड़ंत में बोलेरो सवार बाल बाल बचे

Feb 5, 2022 - 22:51
 0  202
बोलेरो और टैंकर की जबरदस्त भिड़ंत में  बोलेरो सवार बाल बाल बचे

उमरिया /करकेली।  nh-43 बीती रात सुखदेव शिक्षा  निकेतन विद्यालय के पास 11:00 बजे बोलेरो टैंकर की जबरदस्त भिड़ंत से बोलेरो सवार बाल बाल बचे घटना के संबंध में बिलोरो गाड़ी नंबर एमपी 54 यू 843 बरही से करकेली की ओर आ रही थी अपने साइड से लेकिन विपरीत दिशा से आ रहा राखड़ टैंकर उमरिया से पाली की ओर जाते वक्त गलत साइड से कारण बोलेरो टैंकर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
          बेलोरो के आधे परखच्चे उड़ गए गनीमत रही बोलेरो वाहन में सवार तीन लोगों को मामूली चोटें आई जिन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।  यह भी बताया गया घटना के संबंध में बिलोरो बरही ग्राम चौधरी की बताई गई है वहीं पर टैंकर केमौर की बताई जा रही है ।  घटना के संबंध में पुलिस को भी सूचित किया गया लगातार वाहनों को यातायात के नियम नहीं मालूम होने के कारण वा स्पीड गति होने से ऐसी घटना निर्मित हो रही है। लोगों की मदद से घायलों को ले जाया गया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जनहानि नहीं हुई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow