कुये में गिरी महिला शव की हुई शिनाख्ती

Feb 5, 2022 - 22:46
 0  214
कुये में गिरी महिला शव की हुई शिनाख्ती

उमरिया।  नोरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम कौड़िया स्थित मगरिहान टोला में मंगलवार को सन्दिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात महिला का शव कुंवे में मिला था,पुलिस की माने तो महिला की शिनाख्ती पप्पी पति स्व ओमकार बैगा निवासी नवसेमर के रूप में हुई है।सवाल इस बात का है कि ग्रह ग्राम नवसेमर से 7 किमी दूर ग्राम कौड़िया स्थित घटना स्थल कुंवे तक महिला कैसे पहुंची,और किन परिस्थितियों में उसकी मौत हुई,हालांकि पुलिस मामले की जांच जुटी है,उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही पूरे मामले का सच सामने आएगा।  मृत महिला के पति ओमकार बैगा की मौत पहले ही हो चुकी है, इस मामले का दूसरा पहलू यह भी बताया जा रहा है कि पति की मौत के बाद से ही महिला तनाव में रहने लगी थी,और शराब आदि का सेवन भी कर रही थी, इस बात की पुष्टि उसके परिजनों ने भी पुलिस से की है।

          संभावना जताई जा रही है कि पानी की तलाश में महिला कौड़िया स्थित घटनास्थल कुँवा पहुंची होगी,और पैर फिसलने से कुंवे में गिर गई होगी,जिससे उसकी मौत हुई होगी।फिलहाल महिला की मौत किन कारणों से हुई है,साफ नही है,हालांकि पुलिस का दावा है कि जल्द ही मौत के कारण साफ हो जाएंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow