भूमि विवाद को लेकर युवक पर हुआ प्राणघातक हमला

Mar 27, 2023 - 09:45
 0  131
भूमि विवाद को लेकर युवक पर हुआ प्राणघातक हमला

12 लोगों ने मिलकर एक युवक पर किया जान से मारने का प्रयास

उमरिया/करकेली। उमरिया कोतवाली अंतर्गत ग्राम रोहनिया निवासी विजय मणि गौतम उम्र 32 वर्ष जो अपने घर से समय 11:00 बजे 25 मार्च को गांव की ओर जा रहा था उसी दौरान परिवार के गुरु प्रसाद गौतम, दशरथ गौतम, पुष्पा व अन्य  लोग ने मिलकर पीछे से लोहे के राड से हमला कर देने से युवक अचेत होकर गिर गया, इसके बाद आरोपियों ने मिलकर लाठी-डंडे से जानलेवा हमला किया है। गांव वालों ने बीच बचाव किया तब जाकर आरोपी मौके से भागे।  घायल फरियादी विजय मणि गौतम को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय में लाकर भर्ती कराया गया जहां इलाज जारी है। 

           घटना के संबंध में थाना कोतवाली में मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई संबंधित आरोपियों के खिलाफ घायल युवक ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर मेरे परिवार के गुरु प्रसाद गौतम, दशरथ प्रसाद गौतम, पुष्पा वा अन्य लोग आए दिन गाली गलौज और जमीन खाली करने की धमकी देते रहे, लेकिन मैं देने से मना कर दिया तो मुझ पर  व मेरी मां के ऊपर हमला कर दिया है। जिससे फरियादी के शरीर में कई जगह चोट के निशान बने हैं सर में 20 टांके लगे हैं, फरियादी युवक काफी डरा सहमा व चिंतित है। आरोपी खुलेआम धमकी देकर जान से मारने की बात कह रहा है।
          इस संबंध में फरियादी घायल युवक ने मीडिया को जानकारी दी कि मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow