राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने जिले में बैगा समुदाय से किया संवाद

उमरिया। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने उमरिया जिले के ग्राम लोढ़ा में प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत लाभान्वित बैगा समुदाय के हितग्राहियों से संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने सरकार द्वारा जनजातीय समुदायों के उत्थान के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और हितग्राहियों से उनकी जरूरतों एवं अनुभवों पर चर्चा की। कार्यक्रम में मानपुर विधायक सुश्री मीना सिंह जी एवं बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी जनजातीय विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया और हितग्राहियों को योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
राज्यपाल श्री पटेल ने बैगा समुदाय के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका संबंधी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार आदिवासी समाज के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
यह कार्यक्रम बैगा समुदाय के हितग्राहियों के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध हुआ, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी मिली और अपनी समस्याओं को सीधे राज्यपाल के समक्ष रखने का अवसर प्राप्त हुआ।
What's Your Reaction?






