बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पूर्व की भांति इस वर्ष भी मनाया गया अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस
उमरिया I मुख्यालय स्थित बहु प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में
अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण को लेकर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। आयोजन की शुरुआत स्कूली छात्रों के बीच वन्य जीव, जंगल, पहाड़ और नदियों पर आधारित क्विज प्रतियोगिता से की गई।
कार्यक्रम में छात्रों के दलों ने सवालों का जवाब खुलकर दिया और सफल टीमों को प्रशस्ति पत्र देकर बांधवगढ़ पार्क प्रबंधन ने सम्मानित किया। कार्यक्रम के समापन से पहले ताला हायर सेकेंड्री स्कूल के बेटियों ने..सुरता लागे है गा. के गीत मे नृत्य कर.. राष्टगान गाकर समापन किये।
कार्यक्रम में उपस्थित बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के प्रभारी सी सी एफ लखन लाल उईके, बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के उप संचालक पी के बर्मा, सहायक संचालक दिलीप कुमार मराठा,एफ एस निनामा, सभी रेंज के परिक्षेत्राधिकारी, विजय शंकर श्रीवास्तव, पुष्पा सिंह, अर्पित मेराल, राहुल किरार, एवं सभी फारेस्ट स्टाप के साथ साथ स्थानीय होटल ऐसोसिएशन,गाइड एसोसिएशन, जिप्सी एसोसिएशन, उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?