राशन-लकड़ी लेकर किसान पहुंचे बिजली विभाग, क़ई माह से बिगड़े ट्रांसफॉर्मर से है परेशान

Feb 7, 2022 - 21:59
 0  66
राशन-लकड़ी लेकर किसान पहुंचे बिजली विभाग, क़ई माह से बिगड़े ट्रांसफॉर्मर से है परेशान

उमरिया।  मुख्यालय से करींब 70 से 80 किमी दूर जनपद मानपुर के ग्राम असोड के करींब दर्जन भर से अधिक किसान पिछले क़ई महीने से ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से देर शाम बिजली विभाग पहुंचे है। ये सभी किसान ट्रैक्टर में सवार होकर राशन,लकड़ी,कंडा आदि लेकर पहुंचे है,और इनका कहना है कि जब तक गांव में ट्रांसफार्मर नही लगेगा,तब तक नही जाएंगे।

          विदित हो कि गांव में मौजूद लोनी मोहल्ला एवम तीरथ विश्वकर्मा के घर के करींब लगा ट्रांसफॉर्मर पिछले क़ई महीनों से खराब है,जिन कारणों से पेय एवम निस्तार जल के अलावा खेती का बड़ा नुकसान हो रहा है।  स्थानीय किसानों ने ट्रांसफार्मर बदलवाने विभागीय स्तर पर पिछले क़ई माह से क़ई बार शिकायतें भी की है।  गांव से 80 किमी दूर मुख्यालय स्थित बिजली विभाग के मुख्य कार्यालय आये किसानों में मुख्य रूप से कैलाश पटेल, मकरंद लोनी, पप्पू पटेल, सुजीत पटेल, भीमसेन सिंह, विजय चौधरी, महेंद्र पटेल, रामसजीवन पटेल, घिन्नु पटेल, कमला पटेल, तीरथ विश्वकर्मा, अनंत पटेल, राजा पटेल सहित दर्जन भर से अधिक किसान है।

    

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow