चोरी के माल सहित 24 घंटे में शातिर चोर गिरफ्तार

उमरिया/बिरसिंहपुर पाली। जिले के पाली थाना क्षेत्र मंठार चौकी अंतर्गत एक गांव के सुने मकान में हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर करते हुए शातिर चोर को माल सहित गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है।
जानकारी के मुताबिक बीते दिन फरियादी सजन सिंह गोंड निवासी छोट तुम्मी ने थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीते 20 सितंबर को शाम 5 से 8 बजे के बीच किसी अज्ञात चोर द्वारा उसके घर का ताला तोड़कर घर में रखे कांसा धातु व पीतल के बर्तन 6 नग पीतल की गुंडी 01 नग पैना 16 नग पीतल की दौरी थाली कटोरी गिलास आदि मूल्यवान कांसा व पीतल धातु के बर्तन कीमती 35 हजार के चोरी कर ले गया है, रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 498/25 धारा 331(4),305 ए बीएनएस पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की गई। दौरान विवेचना 24 घंटे के अंदर संदेही रंजीत सिंह पिता दरियाब सिंह उम्र 28 साल निवासी छोट तुम्मी को पकड़ कर सख्ती से पूछताछ की गई, जो जुर्म करना स्वीकार किया । पुलिस ने कथित आरोपी के कब्जे से उपरोक्त चोरी गया समस्त मशरूका बरामद किया जाकर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पाली भेजा गया जहां से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट जारी किए जाने से उमरिया जेल दाखिल किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक शशि कुमार द्विवेदी प्रधान आरक्षक बेयन्त राणे गौरव तिवारी अमन गौतम की भूमिका उल्लेखनीय रही।
What's Your Reaction?






