गुरुपूर्णिमा के अवसर पर गुरुवंदना, वृक्षारोपण एवं निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

उमरिया। गुरुपूर्णिमा के शुभ अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताला में गुरुवंदना का भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी गुरुजनों एवं आमंत्रित अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यपर्ण किया गया एवं सामूहिक सरस्वती वंदना का गायन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा गुरुजनों को तिलक लगाकर एवं माल्यार्पण द्वारा अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य डॉ नागेन्द्र सिंह तिवारी ने गुरुकुल परंपरा एवं भगवान श्री राम एवं श्री कृष्ण के गुरुओं के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की। विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों को पौधे एवं कलम भेट स्वरूप प्रदान किए गए तथा गुरुजनों से वृक्षारोपण भी कराया गया। गुरुवंदना के कार्यक्रम के पश्चात कक्षा 9 वी के पात्र विद्यार्थियों को निःशुल्क साइकिल का वितरण किया गया। साइकिल पाकर विद्यार्थी अत्यंत उत्साहित एवं प्रफुल्लित थे। सभी विद्यार्थियों ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय को धन्यवाद ज्ञापित किया है। निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य मानपुर श्री लक्ष्मण सिंह, उपस्थित रहे। आपने अपने कर-कमलों से निःशुल्क साइकिल छात्र-छात्राओं को प्रदान की। आपने निःशुल्क साइकिल वितरण गुरुपूर्णिमा के अवसर पर करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देते हुए सभी छात्र-छात्राओं से प्रतिदिन समय पर विद्यालय आने का आह्वान किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्रा, शिक्षक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
प्रिंसी बर्मन कक्षा 9, मेरा गाँव माला विद्यालय से 5 किमी से अधिक दूरी पर ऐसे में साइकिल पाकर मैं बहुत खुश हूँ। अब मैं बिना बाधा के समय से विद्यालय आ पाऊँगी। राहुल बैगा कक्षा 9, मेरा गाँव गढ़पुरी एक वन्य ग्राम है। आने-जाने की परेशानी दूर हो गई। मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद।
What's Your Reaction?






