जमीनी विवाद में कुल्हाड़ी से हमला, दंपत्ति गंभीर रूप से घायल
उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम धनवाही में बुधवार रात जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो परिवारों के बीच हुए इस खूनी संघर्ष में धन्नू यादव (44 वर्ष) और उनकी पत्नी बुरी तरह घायल हो गए। परिजनों की मदद से दोनों को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां वे इलाजरत हैं।
पीड़ित धन्नू यादव ने बताया कि उनके घर से लगी निजी भूमि को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है, जो वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है। बुधवार रात उसी विवाद को लेकर पड़ोसी घर आकर गाली-गलौज करने लगा और अचानक सिर पर टांगी से हमला कर दिया। जब धन्नू की पत्नी बीच-बचाव के लिए आईं, तो उस पर भी हमला किया गया। पीड़ित के अनुसार, यह हमला पड़ोसी, उसकी पत्नी और बेटे ने मिलकर किया। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?