संत सेन जी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई

गुरु महाराज के आप और हम सब आपस में गुरु भाई हैं -दिव्यराज सिंह
उमरिया । भारतीय सेन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुखराज राठौर एवं मध्य प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश सेन के नेतृत्व में जिला उमरिया ने संत सेन जी महाराज की जयंती को दो दिवसीय उत्सव के साथ मनाई। 24 अप्रैल को जिला उमरिया के भारतीय सेन समाज के पदाधिकारियों द्वारा आयोजित शोभायात्रा में बैंड डीजे झांकियों के साथ भजनों पर झूमते हुए यात्रा मंगल भवन से गांधी चौक, जय स्तंभ चौक से सेन जी महाराज चौक होते हुए मंगल भवन चौक पर पहुंची, जहां शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्यअतिथि रीवा रियासत से कुवर महराज दिव्यराज सिंह जूदेव विधायक सिरमौर जी के सम्मान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें सेन समाज के मध्य प्रदेश महाराष्ट्र राजस्थान पंजाब और अन्य प्रदेशों से आए हुए समाज जन सम्मिलित हुए प्रदेश महामंत्री शिवरतन सेन ने बताया।
आयोजन के मुख्य अतिथि जिले के प्रशासनिक अधिकारी ADM गोविंद सिंह मरकाम, अपर कलेक्टर नीरज पुरी, नगरपालिका पार्षद त्रिभुवन प्रताप सिंह, राष्ट्रीय भारतीय सेन समाज महिलाप्रदेशाध्यक्ष श्रीमती साधना सारठे जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ एवं 25 अप्रैल को सेन जयंती के अवसर पर रीवाराज कुवर दिव्यराज सिंह जूदेव जी के साथ साथ सेन समाज जनों ने बांधवगढ़ जन्मस्थली पहुंचकर आराध्य देव संत शिरोमणि सेन जी महाराज की प्राचीन प्रतिमा पर दूध दही जल अभिषेक कर पूजन आरती एवं प्रसाद वितरण कर सेन जी महाराज के जयकारे के साथ उमरिया पहुंचे जहां पर श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी प्राप्त की। दो दिवसीय सेन जन्म उत्सव में शामिल सभी समाज जन अतिथि श्रद्धालुओं का जिला महामंत्री अनुज सेन एंव मनोज नापित ने आभार किया तो वही सभी अतिथियों को मंच तक लाने की व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्था में भारतीय सेन समाज की जिला युवा पदाधिकारी ललित सेन,रावेंद्र सेन, शायर शाविर ने की चल समारोह में शहर के विभिन्न चौराहों पर भक्तों के लिए शरबत पानी की व्यवस्था जॉब प्वाइंट करियर अकैडमी के संचालक मनोज नापित एवं उनकी टीम द्वारा किया गया।
What's Your Reaction?






