अभी भी नहीं मिला लापता युवक... , कल फिर जोहिला नदी में एसडीआरएफ टीम करेगी सर्च ऑपरेशन

उमरिया। नौरोजाबाद अंतर्गत जोहिला नदी में नहाने गए युवक का काफी प्रयास के बाद भी देर शाम तक कोई पता नही चल सका है, एसडीआरएफ टीम की माने तो लापता युवक की तलाश कल फिर जोहिला नदी में की जायेगी।
सूत्रों की माने तो बुधवार की दोपहर करीब 1 बजे कोयलारी निवासी कमल नापित उम्र 32 वर्ष जोहिला नदी में नहाने गए थे, इस बीच कुछ देर तक जब उनका पता नही चला तो साथियों ने सम्बन्धित नोरोजाबाद थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद अविलम्ब युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ टीम को पूरे मामले की जानकारी दी गई, जिसके बाद से ही एसडीआरएफ टीम जोहिला नदी में युवक की तलाश में जुटी थी,पर अफसोश देर शाम तक युवक की तलाश नही हो सकी है। खबर है कि एसडीआरएफ टीम गुरुवार को पुनः युवक की तलाश जोहिला नदी में करेगी।
What's Your Reaction?






