यूपीएससी में अभिशील जायसवाल ने 538वी रैंक के साथ जिले को किया गौरवान्वित

उमरिया। मंगलवार की दोपहर को यूपीएससी का फायनल परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है, जिसमें उमरिया जिले के नौरोजाबाद स्थित जीएम काम्प्लेक्स निवासी अभिषील जायसवाल ने 538वीं रैंक हासिल कर उमरिया जिले को गौरान्वित किया है। उनकी इस सफलता पर उनके माता पिता, ईष्ट मित्रों ने बधाई दी है। अभिषील ने हाई स्कूल तक की पढ़ाई नौरोजाबाद तथा बिरसिंहपुर पाली से पूरी की है।
इंदौर से हायर सेकेण्डरी की पढ़ाई पूरी की है। बनारस से ग्रेजुएषन बीए एलएलबी किया है तथा मास्टर डिग्री बैंगलोर से ली है। बताया जाता है कि वर्ष 2022 में पहली बार यूपीएससी का फेस किया था । दूसरी बार में उन्हें यह सफलता मिली है।
अभिषील के पिता राजेष जायसवाल जोहिला क्षेत्र एसईसीएल नौरोजाबाद मुख्यालय में वायरलेस आपरेटर के पद पर पदस्थ है। माता स्नेहलता जायसवाल गृहिणी है। अभिषील दो भाई एवं एक बहन है। वर्तमान में अभिषील लखनऊ उत्तरप्रदेष रेल्वे में कार्यरत है, लेकिन इसके बाद भी इन्होने अपनी तैयारी जारी रखी और दूसरी बार में ही यूपीएससी में 538वीं रैंक लाई।
What's Your Reaction?






