एन.एस.यू.आई. ने आतंकवाद के खिलाफ किया मौन प्रदर्शन

केंद्र सरकार की चूक के चलते गई बेकसूरों की जान ..असलम शेर
उमरिया। आतंकवाद जैसी मानवता विरोधी गतिविधियों के खिलाफ एन.एस.यू.आई. उमरिया द्वारा आज एक शांतिपूर्ण मौन प्रदर्शन आयोजित किया गया। यह प्रदर्शन रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय, उमरिया के मुख्य द्वार के सामने संपन्न हुआ, जिसमें दर्जनों छात्रों और युवा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन में NSUI के कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण कर आतंकवाद के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की और समाज में एकता व शांति बनाए रखने का संदेश दिया।
इस अवसर पर NSUI जिला अध्यक्ष मोहम्मद असलम शेर ने कहा हम युवाओं की जिम्मेदारी है कि हम देश में आतंक और नफरत की ताकतों के खिलाफ आवाज उठाएं, लेकिन वह आवाज अहिंसा, शांति और सद्भाव की हो। आज का मौन प्रदर्शन इसी सोच का प्रतीक है। आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, वह सिर्फ इंसानियत का दुश्मन होता है। असलम शेर ने आगे कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने पहलगाम निर्दोष लोगों की हत्या के मामले में सर्वदलीय बैठक में यह सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि हमसे कई मामलों में चूक हुई है जिसका खामियाजा अपने देश के निर्दोष नागरिकों की नृशंस हत्या के रूप में चुकाना पड़ा है । केंद्र सरकार की लापरवाही के चलते देश के निर्दोष लोग आतंकवादियों की गोली का शिकार हो गए उनका पूरा परिवार बिखर गया अनाथ हो गये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, केंद्र सरकार के गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या के मामले में अपने-अपने पदों से नैतिक रूप से जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।
आगे असलम शेर ने कहा कि NSUI न सिर्फ छात्रों की समस्याओं के लिए संघर्षरत है, बल्कि देश के सामाजिक सरोकारों से भी जुड़ा हुआ है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे सोशल मीडिया के माध्यम से शांति और भाईचारे का संदेश फैलाएं और किसी भी प्रकार की अफवाहों से दूर रहें। इस कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित छात्रों ने भारत की एकता, अखंडता और शांति के लिए सामूहिक संकल्प लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एन एस यू आई के कार्यकर्ता एवं छात्र छात्रा उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






