सत्ता से संपत्ति तक गांधी परिवार की हेराल्ड चालबाज़ी बेनकाब - आशुतोष अग्रवाल

उमरिया। नेशनल हेराल्ड घोटाले को लेकर गांधी परिवार एक बार फिर कटघरे में है। कांग्रेस की सत्ता में रहते हुए किस तरह अखबार की आड़ में करोड़ों की संपत्ति हड़पी गई, इस पर अब खुलकर सवाल उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में उमरिया के भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल जी ने गांधी परिवार पर करारा हमला बोला। श्री अग्रवाल ने कहा, “नेहरू की विरासत को कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का माध्यम बना दिया। जिस नेशनल हेराल्ड अखबार की शुरुआत स्वतंत्रता संग्राम के विचारों को जनता तक पहुँचाने के लिए हुई थी, उसी को गांधी परिवार ने अपने निजी स्वार्थों के लिए हथियार बना लिया।”
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यह केवल एक आर्थिक घोटाला नहीं, बल्कि नैतिक पतन की पराकाष्ठा है। हेराल्ड केस की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए श्री अग्रवाल ने बताया कि यंग इंडियन लिमिटेड नामक कंपनी के माध्यम से कैसे गांधी परिवार ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की संपत्तियों पर अधिकार जमाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा 90 करोड़ रुपये का ऋण देकर उसे माफ करना और फिर गांधी परिवार के नियंत्रण वाली निजी कंपनी को पूरी संपत्ति सौंप देना साफ तौर पर सत्ता का दुरुपयोग और जनता के विश्वास से धोखा है।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा कि जिस जमीन पर कभी जनता की आवाज़ गूंजती थी, वहां आज गांधी परिवार की चुप्पी गूंज रही है। “ये वही लोग हैं जो नैतिकता और पारदर्शिता की बातें करते हैं, लेकिन जब जांच एजेंसियाँ सच्चाई तक पहुँचती हैं, तब इन्हें लोकतंत्र खतरे में दिखने लगता है,” श्री अग्रवाल ने कटाक्ष करते हुए कहा। उन्होंने जांच एजेंसियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) और अन्य संस्थाएँ इस मामले में तेजी से काम कर रही हैं और जल्द ही असली गुनहगारों को सज़ा मिलेगी। श्री अग्रवाल ने कोर्ट से अपील की कि इस पूरे मामले की तेज़ सुनवाई कर जनता के साथ न्याय किया जाए।
उन्होंने कांग्रेस पार्टी से यह सवाल भी पूछा कि यदि गांधी परिवार निर्दोष है, तो वह जांच में सहयोग करने से क्यों कतरा रहा है? “कांग्रेस केवल भावनाओं की राजनीति कर रही है, लेकिन देश अब तथ्यों की मांग करता है,” उन्होंने कहा। अंत में भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह घोटाला आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सबक है कि कैसे सत्ता के शिखर पर बैठा परिवार लोकतंत्र को अपने स्वार्थ के लिए मोहरा बना सकता है। उन्होंने जनता से अपील की कि ऐसे भ्रष्ट और स्वार्थी नेतृत्व को लोकतांत्रिक तरीके से करारा जवाब दिया जाना चाहिए।
What's Your Reaction?






