पुलिस जल्द ही ढूंड लेगी लापता इंसान को

उमरिया। टाइगर हमले की संभावना से पार्क टीम ने स्थानीय चेचपुर गांव के ग्रामीणों के साथ कई घण्टे जंगल की सर्च ऑपरेशन की है,बावजूद इसके पिछले तीन दिनों से लापता युवक मुन्ने लाल का कही कुछ पता नही चला है।मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक आखिर इस बीच किधर गया,अब परिजनों के लिए ये बड़ा सवाल है।युवक की पतासाजी के लिए मानपुर पुलिस भी तहकीकात में जुट गई है,सम्भावना जताई जा रही है कि पुलिस जल्द लापता युवक की तलाश कर लेगी।
What's Your Reaction?






