हुए बस हादसे में सोलह वर्षीय युवती घायल, बड़ा हादसा टला

Apr 16, 2025 - 22:26
 0  99
हुए बस हादसे में सोलह वर्षीय युवती घायल, बड़ा हादसा टला

उमरिया।  अमरपुर चौकी अंतर्गत अभी अभी चिल्हारी तालाब के पास सवारी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है।  हादसे में 16 वर्षीय युवती के घायल होने की खबर है, जिसे निजी वाहन से तत्काल नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया है।

          बताया जाता है कि दुर्घटनाग्रस्त बस एमपी 18 पी 2971 मानपुर से बरही कटनी जा रही थी,इसी बीच घटना स्थल चिल्हारी तालाब के पास सड़क पर ट्रैक्टर खड़ा था।  बताया जाता है कि इसी ट्रैक्टर में सवारी बस अनियन्त्रित होकर भिड़ गई है, जिससे हादसा कारित हुआ है।  बस सवारियों की माने तो बस चालक ने हादसे से पूर्व बहुत सूझ बूझ से बस चालन किया है,नही तो ये पूरा घटनाक्रम बड़े हादसे में तब्दील हो सकता था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow