पुलिस ने 35 सीसी प्रतिबंधित सिरप एवं एक देसी कट्टा चार जिंदा कारतूस के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

Mar 12, 2025 - 18:16
 0  67
पुलिस ने 35 सीसी प्रतिबंधित सिरप एवं एक देसी कट्टा चार जिंदा कारतूस के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

उमरिया। जिले के नौरोजाबाद से बड़ी खबर सामने आई है, नसे के सौदागर को अवैध कोरेक्स सिरप सहित गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि नौरोजाबाद का रहने वाला गुड्डन तिवारी उर्फ प्रकाश तिवारी खोदरगांव के पास जो नर्सरी सराई पानी रोड वहां पर प्रतिबंधित रेस कप सिरप बेचने के फिराक में खड़ा था।

          मुखबिर के सूचना पर बताये गए जगह पर नौरोजाबाद पुलिस के दबीस देने पर पाया गया कि आरोपी के पास से प्रतिबंधित रेस कफ सिरप और एक देसी कट्टा साथ ही चार जिंदा कारतूस 315 बोर के जप्त हुए है। जिस पर कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया और जप्ती की गई। एनडीपीएस के धारा 21 22 और 13 औषधि अधिनियम और साथ ही 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। अन्य साक्ष्य की तलाश की जा रही है।

          कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक दिनेश तिवारी, प्रधान आरक्षक प्रमोद पटेल, आरक्षक नरेंद्र शुल्खे, अमरीश गौतम, रोशन विश्वकर्मा, महिला आरक्षक शाहीन मंसूरी का सराहनीय योगदान देखने को मिला।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow