दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की घटना स्थल पर हुई मौत
उमरिया। अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम बड़छड़ के करीब यात्री प्रतीक्षालय के सामने ह्रदय विदारक सड़क हादसा होने की खबर है, इस घटना में बरही थाना अंतर्गत ग्राम कुटी पिपरिया निवासी लाला पिता सुन्दरवा कोल उम्र 29 वर्ष के घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत की खबर है।
बताया जाता है कि मृत युवक ग्राम बड़छड़ अपने सगे सम्बन्धियों के पास आया था, इसी बीच गम्भीर सड़क हादसे का शिकार हुआ है। घटना के बाद मौके पर अमरपुर पुलिस पहुंच कर शव कब्जे में ली है,और ज़रूरी कार्यवाही कर रही है।
What's Your Reaction?