कड़कड़ाती ठंड में हिंदू-मुस्लिम एकता मंच द्वारा जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल
बढ़ती ठंड को देखते हुए हिंदू-मुस्लिम एकता मंच द्वारा जरूरतमंदों को लगातार कंबल वितरित किये जा रहे।
उमरिया । हिंदू-मुस्लिम एकता मंच के संस्थापक असलम शेर ने कहा कि दिन-ब-दिन लगातार ठंड बढ़ती जा रही है, जिससे आमजन को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस बढ़ती ठंड को देखते हुए हिंदू-मुस्लिम एकता मंच के द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया, ताकि उन्हें इस ठंड से कुछ राहत मिल सके, हिंदू-मुस्लिम एकता मंच आगे भी इस कार्यक्रम को जारी रखेगी एवं लगातार ज़रूरतमंदों के हित में कार्य करती रहेगी ।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों में सिद्दीक़ खान, राजेंद्र कोल, हनीफ खान, कृष्णकांत तिवारी, संदीप तोमर आदि जन सम्मिलित रहें।
What's Your Reaction?